ब्रेकिंग : बीकानेर सेंट्रल जेल में गणेश छाप जर्दे की खेप पकड़ी

ब्रेकिंग : बीकानेर सेंट्रल जेल में गणेश छाप जर्दे की खेप पकड़ी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर सेंट्रल जेल में अभी-अभी अवैध रूप से ले जाए जा रहे बीड़ी व जर्दे की खेप पकड़ी । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल प्रशासन ने आज निरीक्षकण किया जिसमें 565 बीड़ी के बंडल और 220 गणेश छाप जर्दा के पैकेट बरामद किए। बताया जा रहा है कि यहां आईटीआई भवन निर्माण के दौरान आए सीमेंट के कट्टों में छिपाकर जर्दा के पैकेट थे। जेल प्रशासन ने निर्माण ठेकेदार के सुपरवाइजर हरीश के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस जांच में जुट गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |