
ब्रेकिंग- भीषण सड़क हादसे में बीकानेर के पांच जनों की मौत, तीन रेफर






खुलासा न्यूज, बीकानेर। नागौर के खींवसर थाना क्षेत्र में टांकला टोल से पहले अभी-अभी ट्रॉला, इनोवा और स्पार्क कार की टक्कर हो गई। हादसे में दो पुरुष, एक महिला और दो मासूमों सहित 5 लोगों की मौत हो गई। येसभी बीकानेर निवासी बताए जा रहे है। साथ ही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 2 घायलों को नागौर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 3 अन्य घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है। हादसे के बाद हाईवे पर काफी लंबा जाम लग गया है। एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और शव बाहर निकाले जा रहे हैं।
खुलासा न्यूज से बातचीत में नागौर सीओ विनोद कुमार ने बताया कि ट्रॉला, इनोवा और स्पार्क कार की टक्कर हो गई। इस हादसे में बीकानेर निवासी पांच जनों की मौत हो गई व पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बीकानेर रेफर किया गया है।


