ब्रेकिंग : सोहनकोठी के आगे फायरिंग व तलवारबाजी का मामला गरमाया, लोगों ने किया जाम, भारी पुलिस जाब्ता तैनात, देखें वीडियो

ब्रेकिंग : सोहनकोठी के आगे फायरिंग व तलवारबाजी का मामला गरमाया, लोगों ने किया जाम, भारी पुलिस जाब्ता तैनात, देखें वीडियो

फायरिंग व तलवारबाजी की घटना के बाद लोगों ने अम्बेडकर सर्किल पर जाम लगा दिया है। बड़ी संख्या में लोगों द्वारा टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिस समझाइश करने में जुटी हुई है, लेकिन बात नहीं बन पा रही है। प्रदर्शनाकारियों की मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि गिरफ्तारी नहीं की गई तो कल बीकानेर बंद किया जाएगा।

खुलासा न्यूज, बीकानेर। अंबेडकर सर्किल के पास हुई फायरिंग व तलवारबाजी का मामला जबरदस्त गरमा गया है। मौके पर पुलिस मय जाब्ता तैनात है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार तेजकरण गहलोत ( तेजू माली ) पर प्राणघातक हमला किया गया है। युवक के पैर में गोली लगने की भी सूचना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हमलावर एक कार में सवार होकर आए और बाद में हमला कर वहां से फरार हो गए। हमले में काम ली गयी कार को मौके पर ही छोड़कर आरोपी फरार हो गए जिसके बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी के शीशे तोड़ हैं। गाड़ी में हथियार भी पाए गए हैं इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
फिलहाल घटना के विरोध में लोग व घायल युवक के परिजन ट्रॉमा सेंटर के बाहर अपराधियों को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

https://www.youtube.com/watch?v=rgxzwI1rcP4

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |