
ब्रेकिंग- बीकानेर में बहुचर्चित प्रकरण : दोनों मुलजिमों को फिर जेल से पकड़ कर लाई एसओजी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में मनी लॉड्रिंग के बहुचर्चित प्रकरण में आरोपी मनीष छाजेड़ और राजेन्द्र ओझा को एसओजी सोमवार को एक बार फिर प्रॉडेक्शन वारंट पर सैंट्रल जेल बीकानेर से गिरफ्तार कर लाई है।
जानकारी में रहे कि फर्जी खाता माफियाओं के खिलाफ कोटगेट थाने में तीन पुलिस केस दर्ज हुए थे। इनमें से दो पुलिस केस में बीते सप्ताह गिरफ्तार कर रिमांड पर रखने के बाद न्यायिक अभिरक्षा के तहत जेल भिजवा दिया था। सोमवार को दोनों मुलजिमों को मुकदमा नंबर 55/18 में सैंट्रल जेल से प्रॉडेक्शन वारंट पर हिरासत में लेकर कोटगेट थाने की हवालात में बंद किया गया है।
प्रकरण की जांच में सामने आया कि मनीष छाजेड़ ने डमी पेन कार्ड से फर्जी बैंक खाते खोलकर काला धन जमा किया,फिर इसे देश की नामी शेयर कंपनियों में डीमेट अकाउंट के जरिए करीब दस करोड़ की धोखाधड़ी की गई। सीआईडी सीबी ने इसे अपनी जांच में मनी लॉन्ड्रिंग मानते हुए आठ हजार से अधिक पेज की जांच रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजी। इसके बाद मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई थी।


