Gold Silver

खुलासा ब्रेकिंग : रामेश्वर डूडी के पेट्रोल पंप पर फायरिंग मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एसपी ने की पुष्टि

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता रामेश्वर डूडी के पेट्रोल पंप  पर दो पक्षों में विवाद और फायरिंग मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रुपयों के लेन-देन को लेकर पवन बिश्नोई और रमेश धायल में झगड़ा हुआ । पुलिस ने तीन जनों को राउंडअप किया है। राउंडअप किए गए युवकों से पुलिस  पूछताछ कर रही है। नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के भाई भगवानाराम डूडी की ओर से अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने जानकारी दी है। एएसपी सिटी अमित कुमार, सीओ सिटी दीपचंद एवं नयाशहर सीआइ गोविंदसिंह चारण की टीम बदमाशों के पीछे लगी है।

पहले भी हुई लूट

इससे पहले भी इसी पंप के एक कर्मचारी का पीछा करके उस पर फायर किया गया था। पेट्रोल पंप से करीब आधा किलोमीटर दूर कर्मचारी पर गोली मारी लेकिन वो बच गया। रुपए भी लूटे गए थे। इस बार रुपए लूट जैसी घटना नहीं हुई लेकिन पंप पर जमकर दहशत फैलाई गई। यहां काम करने वाले कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जांच बचाई।

Join Whatsapp 26