
ब्रेकिंग: बीकानेर में बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा, डेडबॉडी का सैंपल आया कोरोना पॉजीटिव






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में अब कोरोना तेजी से पांव पसारने लगा है। मंगलवार को कोरोना से चौथी मौत भी हो चुकी है। अभी-अभी एक डेडबॉडी का सैम्पल पॉजीटिव आया है।
जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय अब्दुल सत्तार को परिजन पीबीएम अस्पताल लेकर आए, यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी कोविड-19 जांच कराई जो अभी कोरोना पॉजिटिव आई है। बता दें कि जिले में अब तक कोरोना वायरस के 2227 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। 38 मरीज ठीक हुए। अब तक 1597 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में 584 मरीज ही एक्टिव रह गए हैं। मंगलवार को सुबह दो कोरोना पॉजीटिव की मौत हो गई। मृतकों के नाम फड़ बाजार निवासी 45 वर्षीय रमेश कसेरा व विश्वकर्मा निवासी 48 वर्षीय मनोज जोशी है। दोनों कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से कोविड अस्पताल में भर्ती थे। वहीं बड़ा बाजार ओसवाल सिंगियों का चौक निवासी कमल सिपानी (63) पुत्र हनुमानदास को 31 जुलाई को डी वार्ड में भर्ती कराया। उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर सुपर स्पेशिलयिटी सेंटर श्फ्टि किया गया। मंगलवार सुबह दस बजे उसकी मौत हो गई।
वहीं देर रात्रि को एक डेडबॉडी का सेंपल पॉजीटिव आया। इन चार मरीजों की मौत के साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 53 पहुंच गया है।


