
ब्रेकिंग- राजस्थान में कोरोना का मीटर : एक की मौत, 76 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 1964





खुलासा न्यूज, जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 76 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। इनमे अकेले जोधपुर में सर्वाधिक 23 मामले सामने आए है. इसके अलावा जयपुर में 15, अजमेर में 3, बाड़मेर में 1, भरतपुर में 3, हनुमानगढ़ में 2, झुंझुनूं 1, कोटा में 8, नागौर में 8 और सीकर में 2 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ऐसे में राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 1964 पहुंच गया है. वहीं इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 28 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
जोधपुर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 300 पार
जोधपुर में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गुरुवार को जोधपुर में 23 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 310 हो गई है। गुरुवार को मिले पॉजिटिव मरीजों में से अधिकांश मरीज उदय मंदिर क्षेत्र के है
मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव निकला बुजुर्ग
<जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में एक और कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई। सीएमएचओ प्रथम डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया बुजुर्ग की मौत बुधवार को ही हो गई थी, लेकिन गुरुवार आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव निकला। बुजुर्ग जमवारामगढ़ के आंधी स्थित रामनगर का रहने वाला बताया जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव मिले बुजुर्ग का बुधवार शाम अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है। जयपुर में अब-तक 16 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है वहीं प्रदेशभर में 30 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।

