
ब्रेकिंग: कोरोना अब तक का मीटर! राजस्थान में 24 घंटे में 4 की मौत, 82 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 2666






खुलासा न्यूज़, बीकानेर/जयपुर। राजस्थन में कोरोना का ताजा अपडेट यह है कि पिछले 24 घंटे में 4 पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है वहीं 82 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए है। दो मौत जयपुर में हुई है जबकि जोधपुर और नागौर में एक-एक मौत हुई है। अकेले जोधपुर में 35 नए पॉजिटिव केस सामने आए है, अजमेर में 11, चितौडग़ढ़ में 7, जयपुर में 21, कोटा में 7, राजसमंद में एक मरीज पॉजिटिव सामने आए है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 62 पहुंच गया है और पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ बढ़कर 2666 पहुंच गया है।


