
ब्रेकिंग: कोरोना पॉजिटिव मरीजों को लाया जा रहा है बीकानेर, खबर की हुई पुष्टि





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। चूरू में मिले एक साथ 7 पॉजिटिव मरीजों को बीकानेर लाया जा रहा है। देर रात्रि को पीबीएम अस्पताल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। रात्रि 12 बजे भी बीकानेर सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना व्यवस्था संभालने में जुटे हुए है। ऐसे में अब पॉजिटिव मरीजों का इलाज पीबीएम अस्पताल में होगा।
खुलासा न्यूज़ से हुई बातचीत में बीकानेर कलक्टर कुमारपाल गौतम ने बताया कि फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बीकानेर लाया जा रहा है। वहीं सीएमएचओ डॉ. मीणा ने यही जानकारी दी कि चूरू सीएमएचओ ने उन्हें सातों पॉजिटिव को बीकानेर भेजे जाने की जानकारी दी है।
पीबीएम के डी वार्ड में किया जाएगा एडमिट
पीबीएम के डी वार्ड में इन मरीजों को एडमिट किया जाएगा। वहीं डी के साथ ई व एफ वार्ड खाली करवा लिया गया है। पीबीएम के आस पास के क्षेत्र को सीज़ किया जाएगा। वहीं शाम को राणीसर बास से लाए ग्यारह संदिग्धों को भी पीबीएम में शिफ्ट कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि बीकानेर अब तक कोरोना से सुरक्षित जिला है।


