[t4b-ticker]

ब्रेकिंग- राजस्थान में लगातार तीसरे दिन कोरोना पॉजिटिव का दोहरा शतक, सामने आए 213 नए केस

खुलासा न्यूज़, बीकानेर प्रदेश में लगातार तीसर ेदिन कोरोना पॉजिटिव का दोहरा शतक हुआ है। पिछले 24 घंटों में 213 नए पॉजिटिव केस मिले है। कोरोना का ग्राफ बढ़ते हुए 4747 हो गया है। आज राजस्थान में 213 पॉजीटिव रिपोर्ट हुए, जो अब तक के किसी एक दिन में मिले पॉजीटिव रोगियों में सबसे ज्यादा है। आज उदयपुर में 38, जोधपुर में 31, जयपुर में 23 पॉजीटिव मिले हैं। बीकानेर संभाग में आज पांच पॉजीटिव सामने आए। इनमें से दो चूरू से, दो हनुमानगढ़ के रावतसर और भादरा से और एक बीकानेर शहर से है।

Join Whatsapp