
ब्रेकिंग: कोरोना जांच रिपोर्ट्स ने उड़ाई बीकानेरवासियों की नींद, अभी कर रहे है इंतजार






खुलसा न्यूज़, बीकानेर। आमतौर पर शांत रहने वाले बीकानेरवासियों की आज नींद उड़ी हुई है, कोरोना जांच रिपोट्र्स आने का इंतजार कर रहे है। रिपोर्ट आने तक रात के 12 भी बज जाएं और घड़ी में तारीख बदल सकती है। पता चला है कि श्रीगंगानगर, चूरू और हनुमानगढ़ के मिलाकर कुल पचास से अधिक सैंपल आज आए हैं, इनकी जांच में काफी समय लग रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.एल.मीणा ने बताया कि जांच का काम चल रहा है, रात्रि 12 बजे बाद कोरोना जांच रिपोट्र्स आने की संभावना है। अपने को सैफ जॉन के लिये बीकानेरवासी सुन्दरकांड के पाठ तो अपने ईष्ट देव की पूजा कर न केवल बीकानेर को सुरक्षित करने की प्रार्थना कर रहे है। हर कोई चाहता है कि यह 56 कोरोना रिपोट्र्स पॉजिटिव ना, निगेटिव हो। खुलासा टीम जिलेवासियों को अपील करता है कि वे अपने धैर्य को न खोए और उन लोगों के लिये दुआ जरूर करें जो हमे सैफ करने के लिये अपने जीवन को दावं पर लगाकर बैठे है।
सभी रिपोट्र्स निगेटिव आने की उम्मीद
खुलासा न्यूज़ से हुई बातचीत में डॉ. मीना ने बताया कि उम्मीद है कि यह सभी रिपोट्र्स निगेटिव आएगी, क्योंकि इन सभी में प्रथम दृष्टया कोरोना के कोई लक्षण नहीं पाए गए। उन्होंने बताया कि अधिकतर तबलीगी जमात से लौटे संदिग्धों की कोरोना जांच रिपोट्र्स आनी है। साथ ही उन्होंने जिलेवासियों को धैर्य बनाए रखने की अपील की है।
कलक्टर गौतम व सीएमएचओ मीणा की सजगता से अभी बीकानेर सुरक्षित
कलक्टर कुमारपाल गौतम की सतर्कता से लॉकडाउन के चलते अभी तक हमारा बीकानेर जानलेवा महामारी के संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित है। हालांकि आज बीकानेरवासियों की धड़कनें बढ़ी हुई है, क्योंकि आज 56 मरीजों की कोरोना रिपोट्र्स आनी है। शहरवासियों की जुबां पर एक ही प्रश्न और उनकी रिपोर्ट कब आएगी ?


