Gold Silver

ब्रेकिंग: राजस्थान में कोरोना संक्रमित 13 साल की बच्ची मौत, पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 804 पहुंचा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में देा कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। एक 13 साल की बच्ची ने जेके लोन अस्पताल में दम तोड़ा वहीं टोंक में 60 साल के बुजुर्ग की भी मौत हुई। आठ और नए मामले राजस्थान में सामने आए है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 104 केस पॉजिटिव मिले। अकेले जयपुर में 40 केस रजिस्टर्ड किए गए इसके अलावा बांसवाड़ा में 15, बीकानेर में आठ, चूरू में तीन, जैसलमेर में एक, जोधपुर में आठ, सीकर में एक, टोंक में 12, नागौर में पांच, कोटा में सात, हनुमानगढ़ में दो, ईरान से आए दो यात्री मिले पॉजिटिव, राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 804 पहुंच गया है।

Join Whatsapp 26