
ब्रेकिंग: बीकानेर में कोरोना हुआ घातक, फिर ली जान, जानिए पूरा अपडेट






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना घातक होता जा रहा है। कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत का ग्राफ ने सबकी चिंता बढ़ा दी हैं। अभी-अभी एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज की मौत हो गई। मौत के बाद रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना ने बताया कि मदीना मस्जिद क्षेत्र निवासी 54 वर्षीय हाकम अली को तबीयत बिगडऩे पर पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर्स ने मृतक का कोविड-19 सैंपल लेकर जांच में भेजा जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
ऐसे में अब जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 44 पहुंचा हैं। अब तक कोरोना वायरस के 1790 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। सोमवार को 78 मरीज और ठीक हुए, जिन्हें डिस्चार्ज किया गया हैं।


