ब्रेकिंग: कोरोना ने मचाया दुनियाभर में हाहाकार, बीकानेर जूनागढ़ किला बंद

ब्रेकिंग: कोरोना ने मचाया दुनियाभर में हाहाकार, बीकानेर जूनागढ़ किला बंद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना वायरस ने दुनियाभर में हाहाकार मचा रखा है। 145 से ज्यादा देश इस वायरस की चपेट में आ चुके है। वहीं भारत में भी इस वायरस ने आतंक मचा रखा है।
खुलासा न्यूज़ ने बीकानेर सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जूनागढ़ किले को बंद किया गया है।यहां 31 मार्च तक पर्यटकों की नो एंट्री रहेगी।
मीणा ने बताया कि जिले में एक भी कोरोना का संदिग्ध नहीं मिला है। डरने की कोई जरूरत नहीं है बल्कि एहतियात बरतनी बेहद जरूरी है।

क्यों इतनी तेजी से फैला यह वायरस? 
चीन का अनुभव बताता है कि कैसे सरकार शुरुआत में फेल हो गई, लेकिन बाद में शहरों के लॉक डॉउन के जरिए इस बीमारी को नियंत्रित कर लिया। दरअसल, इस वायरस में सरकार की प्रतिक्रिया में लगने वाला समय काफी महत्वपूर्ण है। इटली, ईरान और अमेरिका जैसे देशों ने आपाधापी में लॉकडाउन उस समय शुरू किया जब मामला काफी बिगड़ चुका है। सामाजिक दूरी (सोशल डिस्टेंस) इस बीमारी को रोकने का पहला कदम होना था, लेकिन यह आखिरी कदम के रूप में इस्तेमाल किया गया। लिहाजा, परिणाम बेहद खतरनाक हो गया। हालांकि भारत में कुछ जगहों पर सामाजिक दूरी जैसे स्कूल, मेला या दूसरे तरह के सामूहिक आयोजनों पर रोक लगी है, लेकिन इनकी संख्या बहुत ही कम है। अगर भारत में भी समय रहते लॉक डॉउन नहीं किया गया तो यह वायरस खतरनाक रूप धारण कर सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |