Gold Silver

ब्रेकिंग: बीकानेर शहर में कोरोना ने जमाया कब्जा, पत्नी के बाद पति आया पॉजिटिव, जानिए कहां-कहां से

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। शहर में अब कोरोना घातक होता जा रहा है। अभी-अभी 6 पॉजिटिव सामने आए है, जिन लोगों के सूची में नाम हैं, उनकी लोकेशन देखें तो यह स्पष्ट होता है कि बीकनेर शहर में कोरोना ने हर जगह कब्जा जमा लिया है। अभी आए पॉजिटिव में लखोटियो का चोक, रानी बाजार , कांता खतुरिया के 2 कॉलोनी,आचार्य चोक,अम्बेडकर सर्किल के है। बताया जाता है कि पति के बाद अब पत्नी भी कोरोना की चपेट में आई है।

Join Whatsapp 26