Gold Silver

ब्रेकिंग: आपराधिक घटनाओं से सहमे शहरवासी, कलेक्ट्रेट पर लगाया धरना, दो दिन बाद बीकानेर बंद!

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पिछले 24 घंटे में बीकानेर के यह तीसरी वारदात अभी-अभी हुई है। घटनाओं ने शहरवासियों की नींद उड़ा दी है। जिले में अपराधी बेखौफ घूम रहे है, नेता व व्यवसायियों पर गोलीबारी की जा रही है। आज सुबह भाजपा नेता मोहन सुराणा के भतीजे पर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामेश्वर डूडी के घर पर और अभी-अभी व्यवसायी जुगल राठी की गाड़ी पर फायरिंग की गई। इन घटनाओं से व्यवसायी के साथ-साथ आमजन भी भयभीत है। तथा आमजन में उक्त घटनाओं के लिए प्रशासन के प्रति आक्रोश है।
इन घटनाओं को जल्दी से जल्दी नियंत्रण में करके आमजन को राहत पहुंचाने के लिए अभी-अभी पार्षद मनोज बिश्नोई अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पर धरना लगाया है। खुलासा न्यूज़ से हुई बातचीत में पार्षद बिश्नोई ने बताया कि इस संबंध में पुलिस प्रशासन द्वारा वार्ता नहीं की गई तो दो दिन पश्चात बीकानेर बंद का आह्वान किया जाएगा।

Join Whatsapp 26