
ब्रेकिंग: महाराजा करण ट्रेवल्स की बस ने युवक को मारी टक्कर, लोगों ने भाग रहे ड्राईवर को पकड़ा






– जूनागढ़ के सामने की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जूनागढ़ के सामने अभी-अभी तेज गति से आ रही महाराजा ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद युवक को संभालने की बजाय बस का ड्राईवर भागने लगा तो मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राईवर को पकड़ लिया। इत्तला मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। इस दौरान लोगों ने ड्राईवर को पुलिस को सुपुर्द कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राईवर की गलती की वजह से यह हादसा हुआ है।


