[t4b-ticker]

ब्रेकिंग: बीकानेर में फटा बॉयलर, एक की मौत, थानाधिकारी ने क घटना की पुष्टि

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में स्थित खारा की दिलाये कैमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने की खबर सामने आई है। बताया जाता है कि एक मजदूर की मौत हो गई।   इस धटना की पुष्टि थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा ने की है।

थानाधिकारी गौरव से मिली जानकारी के अनुसार बॉयलर फटने से हाजि जुल हक पुत्र छपरू दीन मीयां उम्र 26 साल निवासी सीनीजनी मोचना गुड़ी जिला कुचबीहार पुलिस थाना कोतवाली कुचबिहार पश्चिम बंगाल हाल रिको खारा की मृत्यु हो गई। फैक्ट्री मालिक शिवनारायण दिलोया से सम्पर्क किया गया तो बताया कि मृतक हाजि जुल हक े के शव को पीबीएम अस्ताल की मोर्चरी रूम में रखवाया गया है।

Join Whatsapp