
ब्रेकिंग: गजनेर पुलिया के पास लडख़ड़ा कर गिरा फिर हुई खून की उल्टियां, जमा हुई भीड़






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गजनेर पुलिया स्थित बाबूलाल फाटक के पास अभी-अभी एक व्यक्ति लडख़ड़ा कर गिर गाया। गिरते ही खून की उल्टियां होने लगी। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि अचानक राह चलते व्यक्ति लडख़ड़ा कर गिर पड़ा और खून की उल्टियां होने लगी। अभी मरणासन की स्थिति में है। इस बारे में पुलिस और एंबूलेंस को सूचना दी है लेकिन अभी तक पहुंची नहीं है। फिलहाल यहां पर भीड़ जमा हो रखी है।
बताया जा रहा है कि व्यक्ति की जेब में से एक आधार कार्ड मिला है। इस आधार कार्ड से पता चला है कि व्यक्ति का नाम चेतनराम पुत्र दुलाराम है जो कालासर ग्राम पंचायत का है।


