ब्रेकिंग : बीकानेर : चिंता भरे पल बीतने के बाद फिर आई राहत भरी खबर, सभी रिपोर्ट निगेटिव

ब्रेकिंग : बीकानेर : चिंता भरे पल बीतने के बाद फिर आई राहत भरी खबर, सभी रिपोर्ट निगेटिव

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कुछ दिनों तक शहरवासियों के लिये चिंता भरे पल बीतने के बाद एक बार फिर राहत भरी खबर आई है। कलक्टर गौतम की सक्रियता के चलते बीकानेर में अब कोरोना का प्रभाव कम होता जा रहा है। अभी कोरोना रिपोर्ट आई है जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
बता दें कि वर्तमान समय में पीबीएम अस्पताल में 22 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है। जिसमें 17 मरीज बीकानेर जिले के, 3 चूरु के व 2 हनुमानगढ़ के है। पीबीएम अस्पताल के चिकित्सकों की यह बड़ी उपलब्धी है कि आज दिनांक तक 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को निगेटिव कर दिया है। जिनमें 18 मरीज बीकानेर जिले के है और 10 मरीज चूरु जिले के है। बता दें कि संभाग का सबसे बड़ा हॉस्पिटल के कारण संभाग भर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए पीबीएम अस्पताल ही लाया जा रहा है, जहां सीनियर डॉ. संजय कोचर के नेतृत्व में उपचार चल रहा है। डॉ. कोचर ने बताया कि इस वायरस से घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, बस सजग, सतर्कता और सावधानी बरतनी जरूरी है। उन्होंने बताया कि सरकार व प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालना करें ताकि हम इस कोरोना को हराने में कामयाब हो सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |