
ब्रेकिंग : बीकानेर पुलिस ने डबल ब्लाइंड मर्डर केस का किया पर्दाफ़ाश, 24 घण्टों में ही किया खुलासा






– बोतल मारने के विवाद को लेकर शोभासर चौराहा पर दो व्यक्तियों की गई थी हत्या
– वारदात का खुलासा कर एक मुल्जिम को बापर्दा किया गिरफ्तार
– 50 से अधिक पुलिस कर्मचरियो और अधिकारियों ने लगातार 24 घण्टे तक अथक प्रयास कर वारदास को किया ट्रेसआऊट
खुलासा न्यूज , बीकानेर । पुलिस अधीक्षक बीकानेर योगेश यादव के निर्देश में सम्पूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया । शुक्रवार को शोभासर चौराहा पर हुए डबल ब्लाइंड मर्डर केस को पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर मात्र 24 घण्टों में ही खुलासा कर एक मुल्जिम को बापर्दा गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बोतल की मारने की बात को लेकर विवाद हुआ था विवाद को लेकर मुल्जिम पक्ष ने दो शख्सों पर चाकू से वार कर हत्या कर दी गई थी।
दिनांक 18.03.2022 को बीछवाल थाना पर सूचना मिली कि शोभासर चौराहा के पास दो व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े है। जिस पर थानाधिकारी बीछवाल मय पुलिस जाप्ता के तत्काल मौका पर पहुंचे और दोनों घायलों को ईलाज हेतु पीबीएम अस्पताल ले गये तो डॉक्टरों ने दोनों घायलों श्यामलाल पुत्र तेजाराम लौहार उम्र 23 साल तथा गिरधारी पुत्र मोहनराम लौहार उम्र 30 साल निवासीगण बजरंग धोरा पूगल रोङ बीकानेर को मृत घोषित कर दिया।
घटना विवरण
मौका पर मुकेश पुत्र भैराराम लोहार निवासी बजरंग धोरा बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि मैं और मेरा मामा श्यामलाल लौहार, मेरा भाई गिरधारीराम लौहार तथा कानाराम नायक हम चारों शोभासर से आगे नहर में नहाने गये थे। जब हम नहा कर वापस आ रहे थे तो शोभासर चौराहा के पास दो लङके खड़े थे, गिरधारी लौहार ने चलती मोटरसाईकिल से पानी की बोतल उन लड़कों पर मार दी। इस बात से नाराज होकर उन दोनों लड़कों ने हमारे पीछे मोटरसाईकिल दौङाकर हमें क्रोस कर मोटरसाईकिल हमारे आगे लगाकर रुकवा लिया और हमारे साथ गाली गलौच कर मारपीट करनी शुरू कर दी। उनमें से एक लड़के ने चाकू निकाल कर मेरे मामा श्यामलाल व भाई गिरधारी के पेट में घोंप दिया। जिससे दोनों वहीं घटना स्थल पर गिर गये। में और कानाराम नायक जान बचाकर भाग गये। वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर अज्ञात मुल्जिम पक्ष की तलाश शुरू की गई।
कार्यवाही पुलिस टीम
डबल ब्लाइंड मर्डर की संगीन वारदात होने और मुल्जिम अज्ञात होने के कारण महानिरीक्षक पुलिस ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने संगीन वारदात के अज्ञात मुल्जिमों को पकड़ने के लिये अति, पुलिस अधीक्षक शहर थी अमित कुमार एवं वृत्ताधिकारी सदर पवन कुमार के सूपरविजन में थानाधिकारी बीछवाल मनोज कुमार शर्मा, थानाधिकारी सदर सत्यनारायण गोदारा, थानाधिकारी नाल विक्रम सिंह चारण एवं थानाधिकारी नयाशहर गोविन्द सिंह चारण के नेतृत्व में चार टीमें गठित की तथा डीएसटी टीम को वारदात ट्रेस आऊट करने के लिये शामिल किया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए अति पुलिस अधीक्षक अमित कुमार, वृत्ताधिकारी सदर पवन कुमार, वृत्ताधिकारी शहर श्री दीपचन्द, एमओबी टीम, एफएसल टीम, डॉग स्क्वॉयड व अन्य थानों का पुलिस जाप्ता और डीएसटी
टीम घटना स्थल पर पहुंचे। घटना स्थल पर मौजूद साक्ष्य एकत्रित किये गये और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। जिला स्तर पर विशेष टीमों का गठन किया जाकर ब्लाइंड डबल मर्डर की गुत्थी सुलझाने हेतु हर पहलुओं पर गहनता पर जांच करने के निर्देश दिये गये तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने व घटनास्थल की गहनता से जांच करने का कार्य प्रारम्भ किया। से चूंकि मुल्जिम अज्ञात थे, परिवादी पक्ष मुल्जिम पक्ष को जानते भी नहीं थे। पुलिस की टीमों ने आपसी सामंजस्य बैठाकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कर तथा तकनीकी विश्लेषण कर वारदात के अज्ञात मुल्जिम पक्ष के बारे में पुख्ता जानकारी जुटाई। पुरी रात पुलिस टीमों ने अपने कर्तव्य की पालना करते हुए लगातार अथक प्रयास करते हुए संदिग्ध मुल्जिम पक्ष के बारे में जानकारी जुटा कर एक मुल्जिम को डिटेन कर गहनता से पूछताछ की गई तो मुल्जिम ने वारदात करना स्वीकार किया गया।
जिस पर आज बीकानेर पुलिस ने उक्त मुल्जिम को गिरफ्तार कर डबल ब्लाइंड मर्डर की संगीत वारदात को मात्र 24 घण्टों में ही खुलासा कर दिया। मुल्जिम के बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार मुल्जिम से अनुसंधान किया जाकर वारदात में अन्य मुल्जिमानों की भूमिका के बारे में पता लगाया जा रहा है।
वारदात को ट्रेस आऊट करने वाली बीछवाल थाना टीम
1. मनोज कुमार शर्मा थानाधिकारी बीछवाल
2. सत्यनारायण गोदारा थानाधिकारी सदर मय सदर थाना टीम
3. विक्रम सिंह पु.नि. थानाधिकारी नाल मय नाल थाना टीम
4. गोविन्द सिंह पु.नि. थानाधिकारी नयाशहर मय नयाशहर थाना टीम
5. जिलेसिंह एएसआई थाना बीछवाल
6. ओमसिंह हैड कानि. थाना बीछवाल
7. रामनिवास हैड कानि. थाना बीछवाल
8. जोधाराम हैड कानि. थाना बीछवाल
9. पुष्पेन्द्र सिंह कानि. थाना बीछवाल
10. पुरुषोत्तम कानि. थाना बीछवाल
11. रवि कुमार कानि. थाना बीछवाल
12. रामकेश कानि. थाना बीछवाल
13. श्री भंवरलाल कानि. थाना बीछवाल
14. ईशाराम कानि. थाना बीछवाल
15. रामनिवास कानि. थाना बीछवाल
16. राजकमल कानि. थाना बीछवाल
17. रविन्द्र सिंह कानि. थाना बीछवाल
18. विरेन्द्र सिंह कानि. थाना बीछवाल
19. रामकरणसिंह एएसआई डीएसटी
20. दीपक यादव हैड कानि. डीएसटी
21. सत्तार खान हैड कानि. डीएसटी
22. वासूदेव कानि. डीएसटी
23. योगेन्द्र कुमार कानि. डीएसटी
24. पूनमचन्द कानि. ड्रा. डीएसटी


