
ब्रेकिंग / बीकानेर : अभी अभी गाँधी प्याऊ के पास हुआ हादसा , दो घायल, अभी तक नहीं पहुँची पुलिस






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अभी अभी नाल थाना इलाक़े के पास गाँधी प्याऊ के पास दो बाइक सवार आपस में भिड़ गए । इस हादसे में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया । मौक़े पर मौजूद लोगों ने निजी वाहन के ज़रिए घायलों को अस्पताल के लिए रवाना किया है । पता चला है की नापासर निवासी प्रकाश नायक को गंभीर चोटें आई हैं। अभी तक पुलिस नहीं पहुँची है । यह हादसा गाँधी प्याऊ के पास पुरोहित होटल के पास हुआ है ।


