ब्रेकिंग: बीकानेर कलक्टर गौतम की अपील : व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखें

ब्रेकिंग: बीकानेर कलक्टर गौतम की अपील : व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखें

बीकानेर। कोरोना वायरस के संक्रमण की संभावना के मद्देनजर जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने रविवार को जनता कफ्र्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं और मेडिकल दुकानों के अतिरिक्त व्यापारिक प्रतिष्ठानों , अन्य दुकानों तथा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी व्यवसायिक गतिविधियां बंद रखने की अपील की है। जिला कलक्टर ने कहा कि पूरी दुनिया इस समय एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है। इस वायरस के संक्रमण की भयावहता को देखते हुए आमजन से अपने घरों में रहने के सहयोग के साथ साथ सभी व्यापारिक संघों और प्रतिष्ठानों से भी सहयोग की आवश्यकता है। गौतम ने कहा कि वे उम्मीद करते हैं कि इस मुश्किल समय में सभी लोग धैर्य रखते हुए अपने घरों से बाहर नहीं निकलेंगे और संक्रमण को रोकने में मदद करेंगे। गौतम ने कहा कि आवश्यक वस्तुएं जैसे राशन, दूध, मेडिकल, दवा एटीएम, पेट्रोल पंप, गैस आदि की सेवाएं सुचारू रूप से चलती रहे यह भी सुनिश्चित किया जाए।
जिला कलक्टर ने ने कहा कि वर्तमान संकट के दौरान देशभर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले कर्मचारियों, अस्पतालों में काम कर रहे डॉक्टरों, नर्सों सहित अन्य कर्मचारियों मीडिया कर्मियों तथा विभिन्न अनिवार्य सेवाओं से जुड़े लोगों का मनोबल बढ़ाने के लिए रविवार को सायं पांच बजे 5 मिनट के लिए सायरन बजा कर आमजन को सूचित किया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |