
ब्रेकिंग- बीकानेर : महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज





– सदर थाने में आरोपी के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष के खिलाफ सदर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले की जांच सउनि जगदीश प्रसाद को सौंपी गई है। परिवादी पंकज नायक पुत्र रामलाल नायक निवासी छोटा रानीसर बास श्रीरामसर का आरोप है कि अध्यक्ष श्रवणराम पुत्र मोहनलाल को चुनाव लडऩे के खातिर उससे 2 लाख 50 हजार रुपए उधार लिए थे। श्रवणराम ने दो माह के भीतर रुपए अदा करने की बात कही थी लेकिन आज दिनांक तक रुपए अदा नहीं किए। साथ ही बताया कि रुपयों को लेकर आरोपी से कई बार तकादा किया फिर भी रुपए अदा नहीं कर रहा है। इस रिपोर्ट पर सदर पुलिस ने आरोपी श्रवणराम पुत्र मोहनलाल जाखड़ के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406 भादसं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



