ब्रेकिंग: बीकानेर- एसपी के निर्देश पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गैंग पकड़ी

ब्रेकिंग: बीकानेर- एसपी के निर्देश पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, गैंग पकड़ी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए पेट्रोल पंप पर लूट की वारदातों को अंजाम देने वाली गैंग को पकड़ी है।
यह कार्यवाही पूगल थानाधिकारी की अगुवाई में की गई है। नोखा, नागौर और पेट्रोल पंप परलूट की गई थी। एसपी प्रीती चन्द्रा के निर्देशन में पूगल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की। इस कार्यवाही में साइबर एक्सपर्ट हैडकांस्टेबल दीपक यादव की अहम भूमिका रही।

पूगल पुलिस थाने की टीम ने थानाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ में तीन वारदातों के राज से पर्दा उठा है,आने वाले दिनों और भी राज खुल सकते है। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए विनोद पुत्र भंवरलाल विश्रोई निवासी मुकाम,लेखराम पुत्र रामगोपाल विश्रोई निवासी मुकाम,रामेश्वर पुत्र शंकरलाल विश्रोई जांगलू,सुरेश पुत्र रामनिवाश नागौर और आदेश पुत्र श्रवणराम निवासी कूदसू को गिरफ्तार किया है पुलिस ने इस गैंग को पकडऩे के लिए पूरी व्यूह रचना रची और सभी को अलग-अलग कार्य में भूमिका दी गयी। पूगल पुलिस ने एसपी के निर्देशो पर सभी आदतन बदमाशो को चिन्हित किया गया। पंपो से गुजरने वाले सभी प्रकार के सीसीटीव कैमरे चैक किए गए और पंपो के आसपास होटलों के भी कैमरे चैक किए। जिसके बाद टीम ने आदतन अपराधियों से पूछताछ कर संदिग्धों की पहचान की गयी। जिसके बाद टीम ने बीकानेर से नागोर रास्ते में आने वाले सभी टोल नाको के फुटैज चैक किए गए और संदिग्धों मुल्जिमों को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर मुल्जिमों ने वारदाता को स्वीकार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने भट्टड पेट्रोल पंप नोखा,पीपासर,भामटसर,कंवलीसर और नागौर में पेट्रोल पंपो की लूट को स्वीकार किया है साथ ही पूछताछ में सामने आया है कि आगे भी ऐसी योजना बनाना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक क्यूड कार भी बरामद की है। पूछताछ में सामने आया है कि महेन्द्र पुत्र श्रवणराम निवासी जांगलू और रामनिवास पुत्र बस्तीराम निवासी सलुण्डिया ने नोखा व कंवलीसर नागौर में पेट्रोल पंप में लूट की थी दोनो की आरोपी वांटेड है पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रात्रि को एक बजे से चार बजे के बीच योजना बनाकर एंकात में ऐसे पेट्रोल को निशाना बनाते थे जहां पर सीसीटीवी कैमरे ना हो और रात में कर्मचारी कम हो। पुलिस ने बताया कि आरोपी बड़े शातिर तरीके से पेट्रोल पंप की रैकी करते और ऐसे पेट्रोल पंप को चिन्हित करते जहां पर भीड-भाड ना हो। आरोपी पेट्रोल पंप पर वारदात को अंजाम देने के बाद ऐसे रास्ते चुनते थे जहां पर कैमरे ना हो। आरोपी अपनी पहचान छुपाने के लिए मुंह पर नकाब रखते थे। तेल भरवाने के पश्चात कार्ड स्वैप करवाने को बोलते और जैसे ही सैल्समेन स्वैश मशीन लेने ऑफिस जाता तो सभी नकाबपोश पीछे पीछे ऑफिस में जाते और वारदात को अंजाम देते थे

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |