ब्रेकिंग: बीकानेर : आखिरकार 15 घण्टे बाद पोल से उतारा शव

ब्रेकिंग: बीकानेर : आखिरकार 15 घण्टे बाद पोल से उतारा शव

– जीएसएस पर करंट लगने से युवक की मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सातलेंरा जीएसएस पर करंट की चपेट में आने हुई कर्मचारी के मौत के मामले में आखिरकार 15 घण्टे बाद पोल से शव को उतार लिया है। फिलहाल जीएसएस के पास ग्रामीण धरने पर बैठ गए है और मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग पर अड़े हुए है। जनप्रतिनिधि पहुंचे हुए है और साकारात्मक हल निकालने के प्रयास कर रहे है।
बताया जाता है कि मृतक के परिजन, ग्रामीण व अन्य विद्युत कर्मचारी (जो ठेके पर लगे हुए है) इन तीनों की अलग-अलग मांग है। जिस पर अभी तक कोई निर्णय निकल नहीं पाया है। बता दें कि आज सुबह आज सुबह श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के सातलेंरा जीएसएस पर करंट लगने से ठेकेदार कर्मचारी राकेश कस्वां निवासी सूरतगढ़ के जानकीदासवाला की मौत हो गई।

Join Whatsapp 26