
ब्रेकिंग- बीकानेर : भीषण सड़क हादसा, सेना के जवान व उनकी पत्नी की मौत




खुलासा न्यूज़, बीकानेर संभाग। संभाग के चूरू जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही सेना के जवान व उनकी पत्नी की मौत हो गई। यह घटना सादुलपुर की बताई जा रही है। बताया जाता है कि लसेड़ी गांव के पास बस ने कार को टक्कर मार दी। कार में सवार सेना के जवान व उनकी पत्नी की मौत हो गई। फिलहाल दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है।




