
ब्रेकिंग- बीकानेर : 80 लाख के तंबाकू उत्पाद सील, पढि़ए पूरी खबर






– कोटगेट, फड़बाजार सहित नोखा में स्थित प्रतिष्ठानों का सैल्स टैक्स विभाग की टीम ने किया सर्वे
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कोरोना आपदा के लॉकडाउन में तंबाकू उत्पादों समेत प्रतिबंधित उत्पादों की कालाबाजारी होने की खबरों के बाद सक्रिय हुई सेल टैक्स विभाग की टीमों ने मंगलवार को कोटगेट और फड़बाजार और नोखा की कई नामी फर्मो के प्रतिष्ठानों में सर्वे कार्यवाही कर जांच पड़ताल की। कार्यवाही टीम ने चार फर्मों का सर्वे किया और माल का रिकॉर्ड चैक किया। सेल टैक्स जयपुर के मुख्य आयुक्त प्रीतम बी यशवंत के निर्देश में विभाग के रामनिवास, राजकमल बिश्नोई, विक्रमसिंह व सुनील रिणवा के नेतृत्व में चार टीमों ने जिले में चार अलग-अलग जगहों पर नामी फर्मो के प्रतिष्ठानों और घर में सर्वे कार्यवाही कर जांच पड़ताल की। इस सर्वे में एक फर्मे के कब्जे से 26 लाख के तम्बाकू उत्पाद और दूसरी फर्मे के कब्जे से 25 लाख व तीसरी फमे के कब्जे से 30 लाख व चौथी फर्मे के कब्जे से 2 लाख के तम्बाकू उत्पादों को सील किया गया है। साथ ही इन सभी फर्मों के मालिकों को लॉकडाउन के पश्चात 5 मई को तलब किया है।
इन फर्मों पर हुई कार्यवाही, अनाधिकृत गोदामों में लाखों के तंबाकू उत्पद
– मांगीलाल मोतीलाल
+ विजय ट्रेडिंग कंपनी
– नोखा में तिवाड़ी ट्रेडिंग कंपनी
– शिवा ट्रेडिंग
विभागीय सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार इन चारों फर्मों के घर पर लाखों के तंबाकू उत्पाद मिले है। लॉकडाउन के बाद सील किए गए तंबाकू उत्पाद क सत्यापन किया जाएगा।
ट्रांसपोर्ट कंपनी में दबिश देकर भारी मात्रा में तंबाकू उत्पाद किए बरामद
कोरोना संक्रमण के चलते जहाँ एक ओर तंबाकू उत्पादों को प्रतिबंधित कर दिया है वहीं इसके उलट तंबाकू उत्पाद विक्रेता इस विकटकाल में जमकर चांदी लूट रहे हैं। चाहे किसी प्रकार का उत्पाद हो, उसे पांच से सात गुना अधिक दामों में बेचा जा रहा है। ऐसे में तंबाकू उत्पादों की काला बाजारी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई भी जारी है। इसी सिलसिले में मंगलवार को जिला पुलिस की स्पेशल टीम और बीछवाल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर टांसपोर्ट नगर में एक टं्रासपोर्ट कंपनी में दबिश देकर वहां से भारी मात्रा में तंबाकू उत्पादा बरामद किए। यह खेप बाबा रामदेव पान भंडार के जरिये ट्रांसपोर्ट कंपनी पहुंची थी जो वहाँ से दूसरे जिलों में भेजी जानी थी। पुलिस ने मौके पर आरोपी बलदीप सिंह को गिर त में लिया है। पुलिस के अनुसार मौके पर पकड़े गये तंबाकू उत्पादों की खेप में तानसेन गुटखों के पैकेट बरामद किये गये है,जिनकी किमत पांच लाख रूपये आंकी गई है। कार्यवाही टीम में एएसआई गुरमेल सिंह,जिला स्पेशल टीम प्रभारी रमेश सर्वटा भी शामिल थे।


