Gold Silver

ब्रेकिंग : बीकानेर – 28 घंटे बीते, नहीं हुई कोरोना जांच, हर दस मिनट बाद रिपोर्ट आने का दावा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 28 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक बीकानेर में कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट नहीं आई है। स्वास्थ्य विभाग हर दस मिनट बाद रिपोट्र्स आने का दावा करते है, लेकिन रात्रि 1.25 मिनट तक कोई रिपोट्र्स नहीं आई। शहरवासी आज दिनभर रिपोट्र्स जानने को लेकर परेशान रहे, और स्वास्थ्य विभाग रात्रि 9 बजे से शहरवासियों को गुमराह करता रहा।  अभी-अभी खुलासा न्यूज़ ने सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अभी तक रिपोट्र्स नहीं आई है, कल सुबह यानी शुक्रवार को 10 बजे आने की संभावना है। बता दें, बीकानेर संभाग की कुल रिपोर्ट 86 है, जिसमें बीकानेर की 61 हो चुकी है।

Join Whatsapp 26