#Breaking मोदी सरकार की बड़ी जीत, राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल

#Breaking मोदी सरकार की बड़ी जीत, राज्यसभा से भी पास हुआ नागरिकता संशोधन बिल

खुलासा न्यूज़, दिल्ली। मोदी सरकार की एक बार फिर बड़ी जीत हुई है। राज्यसभा से भी नागरिकता संशोधन बिल पास हो गया है। विधेयक के पक्ष में 125 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 105 वोट पड़े। राज्यसभा में इस पर करीब 8 घंटे तक बिल पर बहस चली।

अमित शाह ने कहा- यह नागरिकता देने का बिल, छीनने का नहीं
बुधवार को राज्यसभा में नागरिकता बिल पर बहस का जवाब देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- यह बिल किसी की नागरिकता नहीं छीन रहा है। हम किसी को नागरिकता दे रहे हैं, तो भारत के मुसलमानों को क्या आपत्ति होगी। भारत में मुस्लिमों को सम्मान मिला है, उनकी नागरिकता पर कोई असर नहीं पड़ना है। अमित शाह ने कांग्रेस से कहा, “मेहरबानी करके राजनीति करिए, लेकिन ऐसा करके देश में भेद नहीं खड़ा करना चाहिए। ये संवेदनशील मामले होते हैं और ये जो आग लगती है अपने ही घर को जलाती है।” उन्होंने कहा- अमित शाह ने कहा, “क्या मुसलमान आएगा, तभी पंथ निरपेक्षता होगी। आपकी व्याख्या सीमित है और हमारी व्यापक है।”

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |