
ब्रेकिंग: बीकानेर से बड़ी खबर- सरपंच प्रतिनिधि को ब्लैकमेल करने वाली महिला 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार






– जसरासर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस वक्त बीकानेर जिले के जसरासर थाना क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है। जहां सरपंच प्रतिनिधि को ब्लैकमेल करनेवाली महिला को 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही जसरासर पुलिस द्वारा की गई।
खुलासा न्यूज से बातचीत में जसरासर थानाधिकारी देवीलाल सारण ने बताया कि जसरासर सरपंच प्रतिनिधि को को ब्लैकमेल करने वाली महिला रितु चौधरी उर्फ रेंवती नाम की लड़की को 10 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।
बता दें कि 9 मार्च को जनप्रतिनिधि ने उपस्थित थाना होकर एक इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। दौराने अनुसंधान गवाहान बयान व दस्तावेजी साक्ष्य संकलन किया गया व परिवादी द्वारा ब्लैकमेलिंग की डिमाण्ड के संबंध में 50 लाख रुपए की मांग की सूचना देने पर प्रकरण को गंभीरता से लिया गया।
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जसरासर जन प्रतिनिधि को ब्लैकमेल करने वाली महिला से ब्लैक मैलिंग डिमाण्ड नियमानुसार मांगी गई राशी सहित आरोपी रेंवती उर्फ रितु चौधरी से 10 लाख रुपए की फिरौती राशी सहित जुर्म धारा 384, 389, भ्भादस प्रमाणित पाए जाने पर हस्ब कायदा बीकानेर से गिरफ्तार किया गया।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम में
थानाधिकारी मनोज शर्मा
थानाधिकारी देवीलाल
थानाधिकारी संजयसिंह
सउनि रामावतार
कानि. सतीश कुमार, मकानि. सुनिता, कानि. ओमप्रकाश, प्रेमाराम, राहुल, कैलाश व महिला कांस्टेबल कांता


