ब्रेकिंग- बीकानेर से बड़ी ख़बर, कल लूणकरणसर बंद का अह्वान

ब्रेकिंग- बीकानेर से बड़ी ख़बर, कल लूणकरणसर बंद का अह्वान

– फायरिंग मामले को लेकर बंद रहेगा लूनकरणसर
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। फायरिंग के मामले को लेकर लूनकरणसर बंद का आह्वान किया गया है। व्यापार मण्डल के जुगल किशोर ने बताया कि आरोपियों पर तुंरत कार्यवाही की मांग को लेकर लूनकरणसर बंद किया जाएगा। जानकारी के अनुसार फिलहाल लूणकरणसर फायरिंग कांड में फरार आरोपी की तलाश में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी है। थाने से मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब साढ़े सात बजे की है। लूणकरणसर निवासी सुरेश कुमार महनोत पुत्र रतनलाल धोबी की दुकान के आगे था। तभी दानाराम जाट व अन्य एक युवक मोटरसाईकिल पर आए और सुरेश पर तीन-चार फायर किए। बताया जा रहा है कि फायर देसी कट्टे से किए गए। उसके बाद आरोपी मोटरसाईकिल में बैठ कर फरार हो गए। घायल सुरेश को पीबएम में भर्ती कराया गया है।

Join Whatsapp 26