ब्रेकिंग: बीकानेर की धड़कन कहे जाने वाले कोटगेट समेत सभी बाजार बंद, देखें वीडियो

ब्रेकिंग: बीकानेर की धड़कन कहे जाने वाले कोटगेट समेत सभी बाजार बंद, देखें वीडियो

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । कोरोना वायरस से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘जनता कर्फ्यूÓकी अपील का प्रदेशभर में जबर्दस्त असर देखने को मिल रहा है।
रविवार सुबह से ही बीकानेर में भी लोग लगभग पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। बीकानेर की धड़कन कहे जाने वाले कोटगेट, केईएम रोड समेत सभी बाजार बंद हैं। आज सुबह-सुबह की बात करें तो सड़कों पर आमजन की बजाय केवल सफाइकर्मी ही नजर आए।
आपको बता दें कि राजस्थान में 22 मार्च से 31 मार्च तक लॉकडाउन के दौरान सभी बाजार, मॉल, सिनेमाघर, रेस्टोरेंट, जिम और पार्क बंद रहेंगे। सार्वजनिक परिवहन पूरी तरह से बंद रहेगा। निजी बसें, रोडवेज, ऑटो रिक्शा और ट्रेनें बंद रहेंगी। प्रदेश में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी औऱ निजी दफ्तर तथा फैक्ट्रियां भी पूरी तरह से बंद रहेंगे। प्रदेशभर में धारा 144 लागू होने के कारण पांच से अधिक के लोगों के इक_े होने पर पहले से ही रोक है। लॉकडाउन के दौरान सरकार सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले वंचित वर्ग के लिए विशेष कदम उठा रही है।

https://www.youtube.com/watch?v=R-4OfqfHBL4

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |