Gold Silver

ब्रेकिंग: बीकानेर में एक दिन की शांति के बाद दूसरे दिन फिर कोरोना विस्फोट, यह सभी मृतक महिला के रिश्तेदार

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में एक दिन की शांति के बाद दूसरे दिन फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। देर रात्रि को रिपोर्ट में 4 और पॉजिटिव सामने आए है। अब कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 24 पहुंच गया है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना से मिली जानकारी के अनुसार यह चारों मृतक महिला के रिश्तेदार है। इनमें से तीन उसके पोते-पोतियां हैं व एक बहु है जिसकी उम्र 21 साल है।   जिसमें 11 माह की बालिका भी कोरोना की चपेट में आई है। बता दें कि बीकानेर में लगातार पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

यहां मिले हैं अब तक संक्रमित
– रानीसर
– ठठेरा मोहल्ला
संक्रमित से संपर्क में आए लोग
– गंगाशहर
– बड़ा बाजार
– रानीसर बास
– गुलजार बस्ती
– ठंठेरा मोहल्ला

सतर्कता बरतें
बीकानेर में कोरोना वायरस संक्रमित पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे के बाद अब सभी नागरिकों को अधिक सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कलक्टर कुमारपाल ने शहरवासियों से अपील की है कि घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि सबक लेने की जरूरत है व और ज्यादा सतर्कता बरतनें की आवश्यकता है। आप सभी घरों में रहें और सोशल डिस्टेंडिग बनाए रखे। सरकार व प्रशासन आपके साथ है।

जिला प्रशासन अलर्ट पर
बीकानेर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है , फिलहाल शहर के कई क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घर-घर की स्क्रीनिंग की जा रही है।

Join Whatsapp 26