ब्रेकिंग- बीकानेर में नितिन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी है पुलिस वाले का बेटा, जानिए पूरा मामला

ब्रेकिंग- बीकानेर में नितिन हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, आरोपी है पुलिस वाले का बेटा, जानिए पूरा मामला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में खान के विवाद में एक युवक की जेसीबी से कुचलकर हत्या प्रकरण में गंगाशहर पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस कल आरोपित को न्यायालय में पेश करेगी।  थानाधिकारी महेंद्र दत्त शर्मा  से मिली जानकारी के अनुसार नितिन हत्याकांड प्रकरण में सोनू पुत्र कुमवर सिंह जाति यादव निवासी उदयरामसर को गिरफ्तार किया है।

यह है परा मामला
गंगाशहर पुलिस के अनुसार नितिन पुत्र लालसिंह यादव का किसी सोनू नाम के व्यक्ति से खान को लेकर विवाद चल रहा था। इस बात को लेकर बुधवार देर रात्रि को दोनों के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बिगड़ गई कि सोनू ने तैश में आकर नितिन को जेसीबी से टक्कर मार कर नीचे गिरा दिया तथा जेसीबी से उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उदयरामसर-सुरजासर मार्ग पर खान है, जहां से आरोपी मुड के ट्रक भर कर ले जाते है। इसकी सूचना पर रात को नितिन वहां गया था, जिसकी हत्या कर दी गई। नितिन के साथ झगड़े की सूचना पर वहां पहुंचा तो वह वहां मरा पड़ा था।

आरोपी है पुलिस वाले का बेटा 

आरोपी सोनू के पिता कंवर सिंह यादव पुलिस विभाग में एएसआई हैं। वर्तमान में एएसआई खाजूवाला थाने में तैनात है तथा वहीं परिवार सहित रहते हैं। वहीं आरोपी सोनू अपनी पत्नी के साथ उदयरामसर में ही रह रहा था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |