
ब्रेकिंग- बीकानेर में एक्सीडेंट, युवक क दर्दनाक मौत, मौके पर पहुंची पुलिस







खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में अभी-अभी सड़क हादसा हुआ है। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। घटना की इत्तला मिलते बीछवाल पुलिस थाने के हवलदार मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार बलवीन्द्र सिंह पुत्र बलावरसिंह उम्र 32 निवासी बदरासर पीएस जामसर को टक्कर को मार दी। इस टक्कर में बलवीन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतक जो बदरसासर से शोभासर जा रहा था, बीच रास्ते में अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।


