
ब्रेकिंग: बीकानेर में एक्सीडेंट, कारों के उड़ गए परखच्चे, कई घायल, मौके पर पहुंची पुलिस






– जामसर थाना इलाके की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जामसर थाना इलाके में अभी-अभी दो कारों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कारों के परखच्चे उड़ गए। बताया जाता है कि इस हादसे में 6-7 व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को वाहन के जरिए ट्रोमा सेंटर रवाना किया गया है। घटना की इत्तला मिलते ही जामसर पुलिस मौके पर पहुंची है।
थानाधिकारी गौरव खिडिय़ा से मिली जानकारी के अनुसार खरा के पास दो कारों में टक्कर हो गई। हादसे में घायल हुए व्यक्तियों को पीबीएम भेजा गया है।


