
ब्रेकिंग : राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 9 मौत, रिकॉर्ड 395 नए पॉजिटिव केस




खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई व रिकॉर्ड 395 नए पॉजिटिव केस मिले है।
मरने वालेां जोधपुर में 3, भीलवाड़ा में 2 और गंगानगर,जयपुर,कोटा,सीकर में 1-1 मरीज की हुई मौत हुई है। आज सर्वाधिक पॉजीटिव जयपुर में 107 मिले है। प्रदेश में अब तक कुल संक्रमित की संख्या 15627 हो गई है। कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 365 पहुंच गया है।



