
ब्रेकिंग: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 8 की मौत,पॉजीटिव का आंकड़ा 18000 पार







बीकानेर। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में आठ संक्रमितों की मौत हो गई है। वहीं 354 नए पॉजीटिव मरीज मिले है। इसके साथ ही मरने वालो की संख्या 413 हो गई है। कुल संक्रमितों का आंकडऱ अठारह हजार को पार करते हुए 18014 हो गया है।


