Gold Silver

ब्रेकिंग : राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 8 मौत, 327 आए नए पॉजिटिव

खुलसा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। राजस्थान में कोरोना का प्रकोप जारी है। पिछले 24 घंटे में 8 पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई व 327 नए पॉजिटिव सामने आए है।

प्रदेश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 17271 हो गई है। कोरोना से प्रदेश में अब तक 399 लोगों की मौत हो चुकी है। आज सर्वाधिक पॉजीटिव बीकानेर से 44,जयपुर से 38,जोधपुर 39,अलवर से 40 मिले है। वहीं मरने वालों में अजमेर में एक, अलवर में एक, भरतपुर में दो, जयपुर में एक, झुंझुनूं में एक और राज्य से बाहर के दो मरीजों की मौत हुई है।

Join Whatsapp 26