[t4b-ticker]

ब्रेकिंग : राजस्थान में 64 आरपीएस अफसरों के तबादले, पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी, बीकानेर में यह अधिकारी बदले, देखें पूरी सूची

ब्रेकिंग : राजस्थान में 64 आरपीएस अफसरों के तबादले, पुलिस मुख्यालय से आदेश जारी, बीकानेर में यह अधिकारी बदले, देखें पूरी सूची

जयपुर। पुलिस मुख्यालय ने शनिवार शाम एक आदेश जारी कर 64 आरपीएस के तबादले किए हैं। आदेश के अनुसार सभी अधिकारियों को नए पदस्थापन पर तुरंत प्रभाव से कार्यभार संभालने के निर्देश दिए गए हैं। 1 दिन पहले 26 एएसपी के तबादले हुए थे।

आदेश के अनुसार कमला पूनियां को हनुमानगढ़ से बीकानेर सहायक कमाण्डेट तृतीया बटालियन आरएसी बीकानेर, बीकानेर शहर के वृताधिकारी शिवरतन गोदारा को जयपुर ग्रामीण, अनुज डाल को सीओ सिटी बीकानेर शहर, रणवीर ङ्क्षसह को श्रीगंगानगर से लूणकरणसर, श्रवण दास संत को दिल्ली से आरएसी बीकानेर, ओमप्रकाश गोदारा को चुरू से बीकानेर पीएमडीएस उप पुलिस अधीक्षक लगाया गया है।

6 अफसरों के आदेश किए निरस्त मुकेश कुमार जोशी को वृत्ताधिकारी जमवारामगढ़ (जयपुर ग्रामीण), बुद्धाराम विश्नोई को एसीपी ट्रैफिक पूर्व जयपुर कमिश्नरेट जोधपुर, नारायण बाजिया को वृत्ताधिकारी दौसा, प्रेम कुमार को उपाधीक्षक, एसओजी जयपुर, शिव कुमार भारद्वाज को वृत्ताधिकारी भवानीमंडी (झालावाड़) और गुलाबराम मेघवाल को वृत्ताधिकारी गंगधार (झालावाड़) के ट्रांसफर को निरस्त किया गया है। 1 नवंबर को इनका तबादला किया गया था।

Join Whatsapp