Gold Silver

ब्रेकिंग: जोधपुर में 5 महीने का बच्चा आया कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश में कोरोना की भेंट चढ़ी 32 जिंदगियां

खुलासा न्यूज़,, बीकानेर/ जोधपुर/ जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस का कहन बढ़ता ही जा रहा है। ताजा अपडेट जोधपुर का है, जहां 5 महीने का बच्चा कोरोना वायरस के चपेट में आया है। जोधपुर में इतनी कम उम्र का यह पहला मामला सामने आया है, एमडीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं पिछले 24 घंटे में 70 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। इसके साथ ही चार लोगों की संक्रमण के चलते मौत भी हो गई है। ये चारों ही मौते राजधानी जयपुर में हुई है. सभी मृतकों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है। आज सामने आए मामलों में सर्वाधिक 36 पॉजटिव जयपुर में चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा भरतपुर में एक, झालावाड़ में चार, जोधपुर में 6, कोटा में 22 और पाली में एक संक्रमित व्यक्ति मिला है. ऐसे में अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का ग्राफ 2034 पहुंच गया है तो वहीं प्रदेश में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है।

Join Whatsapp 26