[t4b-ticker]

ब्रेकिंग : राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 4 मौत, 381 नए पॉजिटिव केस

खुलासा न्यूज़, बीकानेर/ जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई व 381 नए पॉजिटिव केस सामने आए है। प्रदेश में मौत का आंकड़ा 337 हो गया है। वहीं पॉजिटिव मरीज का ग्राफ बढ़कर 14537 जा पहुंचा है। भरतपुर में दो,जयपुर में एक और राजस्थान से बाहर के एक मरीज की मौत हो गई है। आज मिले पॉजीटिव में सर्वाधिक 71 भरतपुर,जयपुर44,धौलपुर 40,जोधपुर 56 संक्रमित मिले है।

Join Whatsapp