
ब्रेकिंग: सबसे ज्यादा जोधपुर में आए 32 मामले, एक कोरोना मरीज की मौत






खुलासा न्यूज़, जोधपुर। राजस्थान में कोरोना को लेकर अब तक जहां जयपुर चर्चा में था वहीं दो दिन से जोधपुर कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर चर्चा में है। जोधपुर में शुक्रवार को 32 नए कोरोना पॉजिटिव आए तथा एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसी के साथ अब तक जोधपुर में कुल 144 कोरोना पॉजिटिव सामने आ चुके हैं। प्रदेश में शुक्रवार को 62 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए, जिसमें राजधानी जयपुर में छह कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। ये सभी परकोटा क्षेत्र के हैं। जयपुर व जोधपुर के अलावा टोंक 13, कोटा 6, झुंझुनूं 1, नागौर 2, झालावाड़ 1, अजमेर में 1 कोरोना पॉजिटिव सामने आया है। कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर अभी जयपुर नंबर एक पर तथा जोधपुर नंबर दो पर है। तीसने नंबर पर कोटा व चौथे नंबर पर टोंक हैं। जोधपुर में आए 32 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों में चार दो कोरोना पॉजिटिव इरान से आए भारतीय भी शामिल हैं। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1193 हो गई है। जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित खेतानाड़ी मंडोर निवासी की गुरुवार रात मौत हो गई। अब तक जोधपुर में ये दूसरी मौत हुई है। इस मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि बुधवार को हुई थी। यह मरीज महात्मा गांधी अस्पताल में ह्रदय रोग व श्वास तकलीफ आदि की बीमारी को लेकर आया था। यहां कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रोगी को मथुरादास माथुर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। वहीं इस मृतक का 16 वर्षीय पुत्र भी गुरुवार को कोराना जांच में संक्रमित पाया गया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने बताया कि मरीज की स्थिति गंभीर थी। वह नॉन इनवेसिव वेंटिलेटर पर था।


