
ब्रेकिंग: बीकानेर में 2 कोरोना पॉजिटिव मामला : मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज






खुलास न्यूज़, बीकानेर। कोरोना का प्रकोप जारी है। बीकानेर में कोरोना के दो पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कोरोना पॉजिटिव जिस किराये के घर में रह रहे थे, उस मकान मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीना से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि रानीसर बास में कोरोना पॉजिटिव को मकान किराये देने वाले मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इन्होंने कोरोना इफेक्ट में बाहर से आने वाले लोगों की सूचना नहीं दी थी।
मीणा ने कहा कि मकान मालिक जायद खान के खिलाफ कोटगेट थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि इन 11 परिजनों को अपने मकान में रोका रखा और प्रशासन को जानकारी भी नहीं दी जबकि प्रशासन ने बार बार अवगत प्रचार कर रहा था कि अगर कोई बाहर से आए है तो जांच करवा ले लेकिन फिर भी उन्होंने बताया नहीं इस पर सख्त होते हुए कलक्टर कुमार पाल गौतम के निर्देशों पर एफआईआर दर्ज हुई है।


