ब्रेकिंग: राजस्थान में कोरोना के 102 नए केस, दो मरीजों की मौत

ब्रेकिंग: राजस्थान में कोरोना के 102 नए केस, दो मरीजों की मौत

खुलासा न्यूज़, जयपुर । प्रदेश में मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव के 102 नए मामले सामने आए हैं, इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 26 नए कोरोना पॉजिटिव हैं। कोरोना से जोधपुर और कोटा में एक—एक बुजुर्ग मरीजों की मौत दर्ज की गई है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52 हो गई है। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामले 2 हजार 364 हो गए हैं।

नए पॉजिटिव
जयपुर में सबसे ज्यादा 26 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके अलावा अजमेर में 11, धोलपुर में 4, जोधपुर 25, कोटा 24, टोंक 8 तथा सीकर, बांसवाड़ा, उदयपुर व नागौर में एक—एक नया कोरोना पॉजिटिव सामने आया है।

जोधपुर व कोटा में बुजुर्ग की मौत
जोधपुर शहर में मंगलवार को बम्बा मोहल्ला निवासी कोरोना पॉजिटिव 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। मरीज लंबे समय से गुर्दे के गंभीर रोग से ग्रसित था। गत चार दिनों में जोधपुर में पांच कोरोना संक्रमित मरीजों की मौतें हो चुकी है। इसी प्रकार कोटा में 60 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई।
हाल ए राजस्थानकुल
सैंपल — 92506
नेगेटिव — 85834
जांच रिपोर्ट बाकी — 4308
कुल पॉजिटिव — 2364
मरीजों की मौत — 52
पॉजिटिव से नेगेटिव — 770
अब तक डिस्चार्ज — 584

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |