जांबाज शिक्षक कटारिया का नेशनल लीडर शिप डेवलपमेंट सेमिनार में हुआ चयन

जांबाज शिक्षक कटारिया का नेशनल लीडर शिप डेवलपमेंट सेमिनार में हुआ चयन

जांबाज शिक्षक कटारिया का नेशनल लीडर शिप डेवलपमेंट सेमिनार में हुआ चयन

खुलासा न्यूज़। गुढा भगवानदास अणदाराम मेघवाल :- कुर्सियांग, दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सेमिनार में नागौर के एक शिक्षक का चयन हुआ है।जिला स्काउट सीओ असफाक मोहम्मद पंवार ने बताया कि भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित नेशनल लेवल यूथ लीडरशिप डेवलेपमेंट सेमिनार में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बामणियावाला के युनिट लीडर भंवरलाल कटारिया भाग लेंगे । 11जून से 15 जून तक चलने वाले इस सेमिनार में देशभर से क्रिएटिव युवा भाग लेकर सामुदायिक सहभागिता , सामाजिक उत्तरदायित्व, वैश्विक व स्थानीय मुद्दों की समझ, टीम वर्क, कौशल विकसित में प्रशिक्षित होंगे। इस प्रशिक्षण के बाद जिले में युवाओं में नेतृत्व विकास की गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी मालाराम हुड्डा, स्थानीय सचिव सुरेंद्र जाजड़ा, दांतीणा पीईईओ सुभाष चन्द्र व सुखदेव मीणा अन्य स्टाफ 36 कौम के बिरादरियों सहित सदस्यों ने इस चयन पर खुशी जाहिर की है। गौरतलब है कि कटारिया शिक्षण कार्य के साथ-साथ अन्य विभागीय उत्तरदायित्वों को भी बेखुबी से निभाते हैं, तथा युवाओं के साथ टीम वर्क और सामाजिक सद्भावना में भी अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |