विनायक स्पोट्र्स शूटिंग एकेडमी की ब्रांच का शुभारंभ

विनायक स्पोट्र्स शूटिंग एकेडमी की ब्रांच का शुभारंभ

बीकानेर। जयपुर रोड सोफिया स्कूल के सामने एकेडमी की न्यू ब्रांच का शुभारंभ डेफ ओलंपिक कांस्य पदक विजेता शुटर वेदिका शर्मा के द्वारा किया गया। एकेडमी के डायरेक्टर विरेन्द्र चौधरी ने बताया। कि यहां से राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय , इंटर स्कूल, इंटर कॉलेज खेलों में खिलाड़ी भाग लेंगे। एकेडमी के कोच प्यारेलाल बाटड़ ने बताया कि शूटिंग के खिलाड़ी को आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, बीएसएफ ,पुलिस अन्य डिफेंस में खेल कोटे से भर्ती होते हैं। राजस्थान सरकार की सभी जॉब में दो परसेंट खेल कोटा है। इस मौके पर नेशनल शुटर प्रवीण जाजड़ा ,सुमेर गोदारा ,कुंदन गोदारा ,घनश्याम विश्नोई, मोहम्मद उवेश ,भानु विश्नोई, दीपक रामावत ,यथार्थ विश्नोई ,ओजस्वी विश्नोई व सुनील जाट मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |