
Braking बीकानेर से खबर- फांसी लगा दी जान, मौके पर पहुंची पुलिस






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अभी-अभी खबर सामने आई है कि कोलायत थाना क्षेत्र में एक अधेड़ ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इत्तला मिलते ही कोलायत पुलिस मौके पर पहुंची है। यह घटना गडिय़ाला गांव की बताई जा रही है। मृतक का नाम भियाराम नायक निवासी गडिय़ाला है।


