
#BrakingNews: पहले दूंगी परीक्षा फिर करूंगी शादी!






खुलासा न्यूज़, जयपुर/ भरतपुर। पहले परीक्षा दूंगी फिर शादी करूंगी। कुछ ऐसा ही नजारा भरतपुर जिले के सहाना गांव के स्कूल में देखने को मिला। 10 वीं बोर्ड की आज फिर से परीक्षा शुरू हुई है। एक दुल्हन भी सहना गांव में स्थित सेंटर पर पेपर देने पहुंची।
जानकारी के अनुसार बसेरी गांव की रहने वाली राखी की आज शादी है, लेकिन 7 फेरे लेने से पहले पेपर देने स्कूल पहुंची।
सरपंच महेश वाल्मीकि ने बताया कि पेपर की वजह से समय बढ़ाया गया है शादी की रस्म क्रियाओं का।


